
किसान भवन देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में राज्य जैविक उत्पाद परिषद की पच्चीसवीं (25वीं) परिषदीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जैविक कृषि के विकास एवं कार्मिकों से सम्बन्धित विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। बैठक में जैविक उत्पाद परिषद के वर्तमान ढांचे की मजबूती के लिए सड़सठ नये पदों को सृजित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने अधिकारियो को जैविक खेती के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। वही बैठक से पूर्व उन्होंने किसान भवन में लगी प्रदर्शनी के स्टालों पर उत्पादों का जायजा भी लिया।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश