आज इंडिया एलाइंस और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सोपा। पुलिस महानिदेशक और प्रदेश की मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बताया कि राज्य के माहौल को लगातार बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है ऐसे में पुलिस निष्पक्षता के साथ कानून व्यवस्था को स्थापित करने के लिए सकारात्मक कदम उठाए। सीपीआई के नेता समर भंडारी का कहना है कि आज भी हल्द्वानी के बनफूलपुरा में स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में पूरी दृढ़ता के साथ सभी नेताओं ने दोनों अधिकारियों के सामने इस पक्ष को रखा है कि वहां जल्द से जल्द कानून का राज स्थापित किया जाए, उन्होंने कहा कि इस घटना में सम्मिलित जो अपराधी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन कुछ संगठनों की ओर से 10 तारीख को अल्पसंख्यक समुदाय के दुकानदारों के सामानों में भी तोड़फोड़ की गई, इसकी भी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए । इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दोनों अधिकारियों से वहां कानून व्यवस्था स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार