
आज दिनांक 16 मार्च 2023 को सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने अपने पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता की जोशी ने बताया कि एक तरफ से सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात करती है दूसरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को गोपनीय जांच करवा क्लीनचिट देकर भ्रष्ट अधिकारियों को आईएस प्रमोट करने के लिए सिफारिश करती है इसमें जोड़ते हुए जोशी जी यह भी बोले उत्तराखंड में भाजपा सरकार समाजवादी की नीतियों पर चल रही है और भय आतंक गुंडाराज भ्रष्टाचार बेरोजगार पलायन चंद सीमा पर पहुंच चुकी है निधि यादव की विजिलेंस जांच में बेहद ईमानदार अधिकारी श्री के के बीके साहब ने स्पष्ट रूप से रिपोर्ट प्रेषित कर दी कि निधि यादव के पास आय से अधिक संपत्ति है तो गृह विभाग ने खुली जांच क्यों नहीं दी क्यों सरकार निधि यादव को बचाकर आईएस बनाने पर लगी है
क्या मजबूरी है सरकार की समाजवादी पार्टी के दबाव में नहीं हो रहा इसके ऊपर जोशी जी यह भी बोलेगी इसकी स्पष्ट सीबीआई जांच करवाई जाए आगे बढ़ते हुए स्वराज ने एमडी अनिल यादव ने लगभग 1000 करोड रुपए का घोटाला खोला लेकिन सरकार ने उसे क्लीनचिट देने का काम कर रही है जिसमें ठेकेदारों पर मुकदमा तो दर्ज किया जा चुका है लेकिन मुख्य सूत्रधार अनिल यादव व उसके पुत्र यश यादव को छोड़ दिया गया जिससे उसके हौसले और बुलंद हो गए रमेश जोशी जी आगे बढ़ कर बोले रामपुर तिहार जैसे कांड इन्हीं लोगों की देन है और अभी भी यह पूरे मातृशक्ति के अपमान में लगे हैं कवि यौन शोषण कर सभी महिलाओं पर झूठे मुकदमे लिखवा कर आखिर में जोशी जी बोले अगर जल्द सरकार ने निधि यादव अनिल यादव के ऊपर सख्त कार्रवाई नहीं करी तो सुराज सेवादल प्रदेश जारी आंदोलन को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
रिपोर्टर–प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद