
आज दिनांक 6.6.2023 को मीडिया को साक्षात्कार देते हुए गरिमा दसोनी जी ने कहा की यह झूठ परोसा जा रहा है मीडिया के एक सक्षम के द्वारा जिसमें वह यह कह रहे हैं कि साक्षी मलिक और अन्य महिला रेसलर जो धरने पर भी उन्होंने धरने का जो मुद्दा था वह वापस ले लिया है उनका रेलवे की सर्विस के खिलाफ उच्च कर्तव्य बनता था इसलिए वह सर्विस पर है लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि साक्षी मलिक एवं अन्य महिलाएं जो धरना दे रही थी उनका धरना खत्म हो चुका है तो यह बहुत ही गलत बात है क्योंकि इस मुद्दे के ऊपर पूरी जांच होनी चाहिए एवं पुष्टि के साथ-साथ कोई फैसला निकाले।
रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद