महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव की आराधना करते हुए उत्तराखंड वासियों एवं प्रदेश के लिए समृद्धि की कामना महादेव से करी। ज्ञात होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बनखंडी महादेव में बहुत श्रद्धा है जिसके चलते गए मुख्यमंत्री धामी बनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए अक्सर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर जाते भी रहते हैं। वहीं मीडिया से बात करते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अत्यधिक प्रेम होने की बात कहते हुए उत्तराखंड की पांचो सीटों पर जोरदार जीत का दावा भी किया।
रिपोर्ट- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन -चन्दन कुमार