
महेश जीना का पुताल
एनएसयूआई के द्वारा आज भाजपा विधायक सल्ट क्षेत्र महेश जीना का पुतला दहन किया गया गांधी पार्क के समीप। एनएसयूआई के अध्यक्ष जी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में भाजपा सरकार की तानाशाही हिटलर शाही चल रही है आपने देखा होगा कुछ दिन पूर्व नगर निगम के आयुक्त को अभद्र भाषा में हड़काना तथा कहना कि मेरे बेटे को यह काम दिया जाए इससे यह समझ आता है कि बीजेपी किस मानसिकता से काम कर रही है पहले वह नेताओं को डराने का काम करते थे लेकिन अब वह अधिकारियों को डराने का काम कर रही है कहीं ना कहीं प्रदेश में हिटलर शाही है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार