
अग्रवाल ने देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे निर्माण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को समय से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में कहीं पर भी कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए केंद्र ने एक साल का एक्सटेंशन दिया है और निर्धारित समय में अब सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। मंत्री अग्रवाल ने यह जरूर माना है कि ग्रीन बिल्डिंग परियोजना के तहत जो कार्य होने हैं उसमें थोड़ा वक्त जरूर लगेगा।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमारा