
राष्ट्रपति रीजनल पार्टी ने मुख्यमंत्री से आए से अधिक संपत्ति मामले में घिरे गणेश मंत्री कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किए जाने और इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग उठाई है। पार्टी की संगठन सचिव सुलोचना ने बताया कि गणेश जोशी को एक विधायक और मंत्री के तौर पर 2007 से 2023 तक कल 36 लाख 54 हजार वेतन के तौर पर मिले जबकि 2022 में चुनावी हालतनामे में उन्होंने 9 करोड रुपए की संपत्ति बताई, उन्होंने कहा कि गणेश जोशी के पास ऐसी कौन से उद्योग धंधे हैं कि उनकी संपत्ति में चौगुना इजाफा होता चला गया। सुलोचना ने कहना है कि अगर गणेश जोशी की संपत्ति की सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो राष्ट्रीय रीजनल पार्टी को सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बाईट सुलोचना प्रदेश संगठन सचिव रीजनल पार्टी
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार