
ग्राम सिलामू पोस्ट ऑफिस कोटा
तपलाड चकराता मृतक के भाई सुभाष जी का कहना है कि मेरा भाई मृतक सोनू जो ग्राम कुन्ना में गीताराम जी की यूटिलिटी वाहन चलाता था 28 जनवरी 2024 की शाम को मेरा भाई सोनू वाहन लेकर ग्राम ग्यूण्ढा में गया जहां पर अभियुक्त सुनील, किरन तथा अन्य क्षेत्र के लोगो द्वारा षड़यंत्र करके मेरे भाई के निर्मम हत्या की गई तथा शव छुपा दिया गया ताकि किसी को पता नहीं चल पाए जब हमें 29 जनवरी 2024 को पता चला तो हमने थाना चकराता में मुकदमा दर्ज कराया जिस पर अभी जांच चल रही है हमारा पुलिस प्रशासन से कहना है कि उक्त मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से करने हेतु संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार