
गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी जिन लोगों के द्वारा पार्टी छोड़ने पर कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि वह पार्टी छोड़कर चले गए हम सब खुले मन से उनको आगामी चुनाव में प्रत्याशी लेकर चले थे लेकिन अब उनके द्वारा पाला बदल दिया गया है पहले उनकी आयडोलोजी कुछ और थी अब दो दिन में ही उन्होंने अपनी आयडोलोजी बदल दी है ऐसे नहीं होता है की जगह रिक्त है आज गणेश गोदियाल यहां है कल नहीं होगा तो यह जगह रिक्त नहीं रहेगी यह जगह काबिल व्यक्ति के द्वारा भरी जाएगी इसी प्रकार आज उन्होंने जगह रिक्त की है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा वह जगह एक काबिल व्यक्ति के द्वारा भर दिया गया है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार