
विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी कोई भी हों लेकिन सामने चेहरा प्रधानमंत्री मोदी जी का होगा तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं तैयार हूं यह प्रश्न में मोदी जी से ही कर रहा हूं इनको कौन पूछ रहा है यह तो मात्र मोहरे हैं यह प्रश्न हमारा माननीय प्रधानमंत्री जी से है आज हमारा युवा क्यों दर दर भटक रहा है हमारा भरोसा होता था कि हम शौर्य के साथ फौज में जाकर नौकरी करेंगे और देश की रक्षा करेने अपने जीवन को सफल करेंगे लेकिन आज हमारी संभावना पर क्यों प्रश्न चिन्ह लग गया है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार