
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके ठेले पर लोगों लंबी लाइन लगी है। वड़ा पान खाने के लिए घटों लोग इंतजार कर रहे हैं। महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है, तो पहले एक फूड कंपनी में काम करती थीं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। यह महिला दिल्ली में बड़ा पाव बेच रही है। किसी वीडियो में वह रोती नजर आ रही है, किसी में वह अपनी कहानी बता रही है। अपने पति के साथ महिला वड़ा पाव बेचने का काम कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके ठेले पर लोगों लंबी लाइन लगी है। वड़ा पान खाने के लिए घटों लोग इंतजार कर रहे हैं। महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है, तो पहले एक फूड कंपनी में काम करती थीं। उन्होंने कहा कि बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी।
पति-पत्नी दोनों ने नौकरी छोड़ दी और वड़ा पाव का स्टॉल लगा लिया। वह बताती हैं कि खाना बनाना उनका शौक था, इसी शौक को उन्होंने बिजनेस में बदल दिया है। उनका कहना है कि दिल्ली में ज्यादातर लोग वड़ा पाव की जगह टिक्की बनाकर खिलाते हैं। लेकिन वह मुंबई स्टाइल में वड़ा पाव बनाती हैं
चंद्रिका ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और दिल्ली में वड़ा पवा बनाकर मुंबई का स्वाद दे रही हैं। बीते कुछ दिनों से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो में वह रोती हुई भी दिखती हैं। उनका कहना है कि एमसीडी अधिकारी उनकी बंद करने के लिए कह रहे हैं।
उनका कहना है कि उनके स्टॉल को हटवाने की कोशिश की जा रही है, तो वहीं एक और वीडियो में वो लोगों की भीड़ से परेशान हो जाती हैं। इतने लोग वड़ा पाव खरीदने आ जाते हैं कि सड़क जाम हो जाती है। सोशल मीडिया पर उनकी कहानी और वीडियो वायरल हो रही है।