
अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। हंसने से इंसान मानसिक तनाव का शिकार नहीं होता है और इससे होने बीमारियां दूर रहती हैं। इसलिए इंसान के लिए हंसान बेहद जरूरी है। आज कल आपाधापी भरे जीवन में इंसान के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने परिवार के साथ बैठक अपना दुख दर्द बांट सके। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
एक बच्चे ने अपनी मां से कहा
मां में इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि…..
आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकू…?
मां ने भी दिल छू लेने वाला
जवाब दिया- बेटा….. इतना बड़ा तो….
तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक…!!
शराबी- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता।
शराबी की पत्नी-
अरे, पहले अपना पाजामा तो
बदल ले करम जले ..,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे…
बैंक के बाहर भीड़ लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया –
‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं
आज बैंक ही नहीं खोलूंगा!
संता- स्कूल से जल्दी घर आ गया…
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए,
संता- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया…
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया
संता- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था…
डॉक्टर (मरीज़ से) – अगर तुम मेरी
दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या
इनाम दोगे…
मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब
आदमी हूं, कब्र खोदता हूं, आपकी
फ्री में खोद दूंगा…!