
जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं उसे पर गरिमा दसोनी ने कहा कि वह कभी कांग्रेस के थे ही नहीं साथी उन्होंने कहा कि जिन्होंने एक दिन भी संघर्ष न किया हो उन्हें टिकट लॉलीपॉप की तरह दिया जाए तो उन्हें इसकी इंपॉर्टेंट नहीं पता धन सिंह आए ही भाजपा से थे अब वापस भाजपा में चले गए या तो कांग्रेस में आना उनकी भूल थी या भाजपा में जाना भूल करते रहेंगे धन सिंह नेगी और खामियाजा भुकतेगी कांग्रेस या उत्तराखंड की जनता यह नहीं चलने वाला है इसीलिए मैं बार-बार उत्तराखंड की देव तुल्य जनता से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं दल बादलों को बायकाट करिये
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार