
निश्चित ही तारीक आने के बाद हमारी उर्जा दुगनी हो गई है अब हमें टारगेट डेट मिल चुकी है हमारे घोषित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी उर्जा के साथ काम कर रहे हैं अब हमें इंतजार है हमारे बाकी प्रत् याशियों की भी जल्दी घोषणा हो जाएगी उसके बाद सभी कार्यकर्ता चार गुना ऊर्जा के साथ काम करेंगे, दूसरी तरफ भाजपा में नेताओं का टोटा हो गया है जो मुख्यालय में पार्टी ज्वाइनिंग नही करा पा रहे हैं जिन्हें क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना चाहिए वह दिल्ली मुख्यालय दौड़ लगा रहे हैं और लोगों को पार्टी जॉइनिंग करा रहे हैं पहली बार वह बड़े पैमाने पर चुनाव लड़ रहे हैं पहले वह अपने को साबित नही कर पाए, एक तरफ हमारे प्रत्याशी हैं जिन्होंने एक-एक गांव हर एक क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं ऐसे में काग्रेस पार्टी को हल्के में लेने का मुगालता पाले बैठी है भारतीय जनता पार्टी।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चंदन कुमार