डीजीपी को हटाए जाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने कहा है कि हम आभार व्यक्त करना चाहते हैं केंद्रीय चुनाव आयोग का जिन्होंने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली जी को पदमुक्त करने की बात कही है और साथ ही उन्होंने कहा कि हम यहां के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार पर हमें पूरा शक है, वह निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देंगे वह हेर फेर करेंगे चुनाव नतीजों को, क्योंकि वह पुष्कर सिंह धामी के राइट हैंड है किचन कैबिनेट के आदमी हैं वह लगातार अपने पद का दुरुपयोग करते चले आए हैं साथ ही कहा कि अभिनव कुमार उत्तराखंड कैडर के हैं ही नहीं वह उत्तर प्रदेश कैडर के हैं ट्रिब्यूनल में उन्होंने केस डाला था, वह 2014 में केस हार गए थे लेकिन उनके पास विकल्प था कि वह केस दुबारा डाल सकते थे जो उन्होंने आज तक नहीं डाला है, वहीं पुष्कर सिंह धामी जी ने उन्हें कार्यकारी डीजीपी इसीलिए बनाया क्योंकि किसी भी प्रदेश सरकार को तीन नाम पैनल में ऊपर भेजना होता है डीजीपी के तौर पर जो पुष्कर सिंह धामी जी ने नहीं भेजे क्योंकि उन्हें अपना व्यक्ति डीजीपी के पद पर चाहिए था इसलिए आज तक अभिनव कुमार पूर्ण रूप से डीजीपी नहीं है इसलिए उनके आगे कार्यकारी डीजीपी लिखा है क्योंकि वह संवैधानिक तौर पर डीजीपी नहीं बन सकते और हमें पूरा अंदेशा है हम मुख्य विपक्षी दल हैं वह अपने पद का दुरुपयोग करके नतीजों को प्रभावित करेंगे, माननीय अध्यक्ष जी ने जो चिट्ठी लिखी है, हमारी अपेक्षा है मुख्य निर्वाचन आयोग से उस पर कार्रवाई करेगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार