
आज कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब जोत सिंह गुनसोला जी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने खुद ही अबकी बार कह दिया कि 400 पर तो इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते हैं अभी चुनाव हुए भी नहीं आप कितने विश्वास से बोल रहे हैं कि 400 पर ऐसी कौन सी चीज है कौन से नापने का हथियार है आपके पास और यदि आप ईवीएम मशीन के आधार पर कह रहे हो की 400 पार क्या आप अपने कामों के आधार पर कह रहे हैं कि 400 पार छोड़िए आप टिहरी लोकसभा को पार करके दिखाइए
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार