
कलाश्रय द्वारा पांचवा सरस्वती साधना प्रसिद्ध सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पद्म श्री से अलंकृत वरिष्ठ साहित्यकार फिल्मी जगत के गीतकार और कई राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्डों से जिन्हें सम्मानित किया गया प्रसून जोशी जी ने हमारे अवार्ड के लिए हामी भरी है, और साथ ही किशोरी जी जिनके नाम से कोई अछूता नहीं है और उसके साथ वरिष्ठ निर्त्यांगना डॉक्टर सोनल मानसिंह पद्म विभूषण और वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति की ध्वजवाहक स्तंभ राज्यसभा की सासंद उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि वह जरूर आएंगे, और मंजू नारायण जी वरिष्ठ चित्रकार और उसके साथ हमारे उत्तराखंड से डॉक्टर डी आर पुरोहित, डॉक्टर योगी एरोन प्लास्टिक सर्जन जो 80 वर्ष की उम्र में भी सक्रिय हैं, सब लोगों की आपसी सहमति से इन सभी लोगों के नाम पर चर्चा होने के बाद उनके नाम पर सहमति बनी।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार