
बीजेपी जिस तरह अपने आप को 400 पार के बारे में कह रही है उस पर उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी दीपक मंडवाल ने कहा कि वह भस एक जुमला है उनका कहना है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में दिखा चुकी है मगर मुझे नहीं लगता कि वह उसे दोहरा पाएंगे और अगर दोहरा भी पाए तो वह इसी लेवल पर रहेंगे जिस तरह जनता को आक्रोश है बेरोजगारी महंगाई को लेकर उसे पर वह 400 तो क्या अगर 200 पार भी कर देती है तो उन्हें खुश होना चाहिए
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार