उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि स्वर्गीय सरवत करीम अंसारी जो की 33 मंगलोर विधानसभा क्षेत्र से पांचवी उत्तराखंड विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे, उनके चुनाव को काजी निजामुद्दीन द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। जिसे सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद वापस लेने की एप्लीकेशन नवंबर महीने में डाल दी गई थी साथ ही कहा गया कि स्वर्गीय सरवत करीम अंसारी का निधन 30 10 2023 को हो चुका है उनके निधन के परिणाम स्वरुप आर.पी. अधिनियम 1951 की धारा 150 के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति उत्पन्न हुई जिसे धारा 151_ ए के अनुसार 6 महीने के भीतर यानी 30 अप्रैल 2024 के भीतर भरा जाना आवश्यक है, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि मंगलोर और बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराए जाएं।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार