बेहट आगामी त्योहारों होली व ईद उल फितर तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को कोतवाली बेहट में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोलते हुए सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने कहा कि त्योहारों पर हुड़दंग मचाने वालो और भाईचारे को खराब करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द का प्रतीक होते है। हमे आपस में मिलजुलकर त्योहारों को मनाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अमन चैन खराब करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता संजीव कर्णवाल बॉबी, अवनीश अग्रवाल, अनिल सिंघल, मिर्जा फजलुर्रहमान ने कहा कि बेहट कस्बा मुहब्बत की मिसाल है। यहां के लोग आपस में मिलजुलकर एक दुसरे के त्योहारों और खुशियों में शामिल होते है। यह रिवाज आगे भी कायम रहेगा। इस दौरान कोतवाली में फूलो की होली भी खेली गई। इस मौके पर एम ए काजमी, मास्टर जमील, अमित चौधरी, सत्यप्रकाश रोहिला, अवनीश अग्रवाल, बिलाल प्रधान विक्रम राकेश प्रधान भोला प्रधान राजकुमार बिरला, आरिफ मंसूर, सुलेमान प्रधान, मुर्तजा रही, इन इसरार प्रधान इंतजार प्रधान प्रधान, अफ़राज खान प्रधान, खड़क सिंह प्रधान, एडवोकेट बबलू सतीश कश्यपअशोक मुकेश चुघ, पीरुं मियां कुछ ग्राम वासी उपस्थित रहे
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप