उत्तराखंड

 सपा विधायक अभय सिंह और अवधेश प्रताप सिंह को वाई श्रेणी सुरक्षा, भाजपा के पक्ष में की थी क्रॉस वोटिंग

राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायक अभय सिंह और अवधेश प्रताप सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस फैसले के राजनीतिक निहितार्थ लगाए जा रहे हैं। 

अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह और ददरौल से विधायक अवधेश प्रताप सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। जिसके बाद अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ कमांडो तैनात किए जाएंगे। बता दें कि अभय सिंह ने हालिया राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया था। अचानक उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर सियासी गलियारों में तमाम कयास लग रहे हैं।

राम मंदिर में फफक कर रो पड़े थे 
अभय सिंह ने क्रॉस वोटिंग करने के बाद रामलला के दर्शन किए थे। रामलला के दर्शन के दौरान विधायक अभय सिंह भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े थे। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था कि वह पहले ही राम मंदिर दर्शन करने आना चाहते थे लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें रोका गया था। 

जयंत चौधरी 28 से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत 28 मार्च को करेंगे। इस दिन जयंत चौधरी अमरोहा और बिजनौर में अलग-अलग दो चुनावी सभाएं करेंगे। जयंत चौधरी 28 मार्च को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सामने स्थित मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी दिन वह बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में हिंदू इंटर कॉलेज मैदान चांदपुर में एनडीए प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा करेंगे। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन सभाओं के माध्यम से जयंत चौधरी एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button