
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी ने राजनीति में परिवारवाद को लेकर कहा कि यह आरोप गलत है अगर फौजी का बेटा फौजी हो सकता है डॉक्टर का बेटा डॉक्टर हो सकता है और बीजेपी के नेताओं के बच्चे राजनीति कर सकते हैं तो कोई भी कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं धामी सरकार को फेल देखता हूं अंकिता हत्याकांड के वीआईपी पर कुछ नहीं बोले, केदारनाथ में सोने की चोरी को लेकर और गर्भ गृह के नियम टूटे पर कुछ नहीं बोले, जो जोशीमठ पर कुछ नहीं बोले, एसएसएस सी भर्ती घोटाले पर कुछ नहीं बोला पटवारी पेपर लीक हुआ आबकारी नीति पर अग्नि वीर योजना के विकल्प पर कुछ बोलते तो मुझे खुशी होती, लेकिन उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि आप अगर सर्वे करेंगे तो 70 से 80 प्रतिशत लोग निराश हैं।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार