
नगर पंचायत चिलकाना सुल्तानपुर जैन बाग पर होली मिलन मैं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मान्य कैराना लोकसभा माननीय प्रदीप चौधरी मान्य नकुड़ विधानसभा विधायक मुकेश चौधरी। सांसद प्रदीप जोचौधरी ने होली मिलन के प्रोग्राम में जाकर रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं दे कहां कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर एक हिंदू मुस्लिम भाईचारे की दूर-दूर तक इस कस्बे की भाईचारे की विशाल देते हैं देखो वह कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर वहां हिंदू मुस्लिम सब एक होकर एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते हैं हमें उनसे सीखना चाहिए और कैराना लोकसभा सीट के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी जी ने भाजपा के उपलब्ध गिनवाई चारों तरफ जिसमें उन्होंने कहा है के चारों तरफ सड़क का निर्माण हो रहा है और सबसे बड़ी इस क्षेत्र को आसपास के गांव को एक बहुत ही बड़ी समस्या थी वह थी आलहनपुर यमुनानगर का पुल बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुल का निर्माण शुरू हो गया और क्षेत्र में एक और समस्या थी वह था शाकुंभरी शुगर मील काफी लंबे समय से बंद चल रहा था वह भी मान्य प्रदीप चौधरी सांसद जी ने और विधायक मुकेश चौधरी जी ने जनता की आवाज मान्य प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाई वह शाकुंभरी मील भी चल गया और गांव की सबसे बड़ी जो समस्या थी आलहनपुर घाट पर पुल न होना वह भी समस्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुंच कर उसका भी कार्य शुरू किया और विधायक मुकेश चौधरी सांसद प्रदीप चौधरी राज सिंह माजरा पूर्व अध्यक्ष चांद मियां समाज सेवक बबल जैन विनय कश्यप मोलर सिंह देवी सिंह जाकिर प्रधान मदन लाल शर्मा सुमन सैनी नाथीराम कश्यप कलीराम राकेश आर्य मरगूब किशन सिंह विकास दुबे अनूप जैन नगर पंचायत अध्यक्षफूल बानो के प्रतिनिधि हाजी। इसरार प्रिंस इन सभी ने सभी गांववासियों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माननीय प्रदीप चौधरी जी को वोट की अपील की है प्रदीप चौधरी को भारी मतों से जिताकर सांसद बना कर पार्लियामेंट में भेजना का काम करें और माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए और प्रदीप चौधरी जी ने कहा है कि मैं आप सभी के काम पहले भी किए हैं और अभी करूंगा और प्रदीप चौधरी जी ने कहा है कि जो ग्रामवासी क्षेत्रवासी मेरे पास काम के लिए जाएगा मैं उसका अवश्य काम करूंगा जो मेरे पास नहीं आने का मुझे कैसे पता चलेगा कि उसे व्यक्ति को क्या काम है जो भाई मेरे पास कोई काम आया हो मैंने अगर नहीं कर हो तो मुझे बताएं घर बैठे ना तो मुझे पता चलेगा कि किसको कम क्या काम है और भारतीय जनता पार्टी जिसका निशान कमल का फूल पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजय बनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें पुणे एक बार फिर से मोदी सरकार और नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी जी ने प्रदीप चौधरी कैराना लोकसभा सीट से उम्मीदवार जिनका चुनाव चिन्ह है कमल का फूल पर मोहन लगाकर बड़े भाई प्रदीप चौधरी को सांसद बना कर भेजें और भारतीय पार्टी के तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाए और देश का विकास कर
सांसद प्रदीप चौधरी विधायक मुकेश चौधरी जी ने सभी गांववासी कस्बा वासी और देशवासियों को होली के त्यौहार वह रमजान की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी है यह भी कहा है कि यह रंगों का त्यौहार है आपस में भाईचारा बनाए रखें और जो व्यक्ति रंग नहीं लगवाना चाहता आप आप उसे पर जबरदस्ती ना करें और जब तक फाग का समय है मेरी मुसलमान भाइयों से अपील है कि वह उसे स्थान पर न पहुंचे जहां पर फाग माना जा रहा है उससे यह संदेश जाएगा देखो यह कितने समझदार है जो दूसरे के त्यौहार में इंटरफेयर नहीं कर रहे और यह त्यौहार बड़े सुकून से मनाया जाएगा विनय कश्यप ने कहा है मेरे कम समाज के लोगों मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं करना लोकसभा सीट से हमारे प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जी को वोट देकर जिनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है उसे पर मोर मारकर मान्य प्रदीप चौधरी जी को जैसे पहले जीता था ईद की बार उससे भी भारी मतों से जिताकर सांसद बनाकर हमें अपने क्षेत्र से भेजना है कुछ कस्बा वासी और गांव वासी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर :- ओमपाल कश्यप