
चार धाम होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज देहरादून उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार को चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या बल की बाध्यता भी समाप्त हो पूर्व की भांति ही यथावत यात्रा का संचालन किया जाए ।इसके साथ ही अगर पंजीकरण करवाना है तो चारों धामों के प्रथम पड़ाव में पंजीकरण की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में जो बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू कर यात्रा मार्गों के मुख्य पड़ाव बैरियर पर ऑफलाइन व्यवस्था है उसी को यथावत बनाए रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो आने वाले समय में वह बड़ा आंदोलन करेंगे और पूरे प्रदेश भर में चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी
रिपोर्ट – विनय सूद