भारतीय जनता पार्टी के टिहरी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के नामांकन के दौरान गणेश जोशी जी सैनिक कल्याण मंत्री जी ने अपने विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर कहा कि उनका तो कुछ होने वाला नहीं है, उनकी तो बोलती बंद है उनकी तो आवाज तक नहीं निकल रही है, जिस बुजुर्ग व्यक्ति को आराम करना चाहिए था जिनको 12 साल पहले मसूरी क्षेत्र की जनता ने आराम करने के लिए वनवास पर भेजा था, उस शरीफ आदमी को उन्होंने प्रत्याशी बनाकर उतार दिया और मैं दावे के साथ कह रहा हूं पिछली बार से दुगना जीत का अंतर होने वाला है मैंने तो उनको अभी-अभी सलाह दी है अभी भी मौका है नामांकन वापस लीजिए और आराम करें, और भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है आपको कहीं ना कहीं आपकी उम्र के हिसाब से समायोजित कर लेंगे, साथ ही कहा कि पिछली बार हम तीन लाख मतों से जीते थे इस बार हम 6 लाख मतों से टिहरी लोकसभा क्षेत्र से जीतने वाले हैं और वहीं प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीतने वाली है और मोदी जी ने 400 पर का नारा दिया है उसकी शुरुआत उत्तराखंड से होने वाली है इसका दृश्य आज देहरादून की सड़कों पर देखा गया।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चंदन कुमार