
वसंत विहार थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी किशोरी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर हरबजवाला चायबागान ले गया और वहां खंडहर में दुष्कर्म किया। नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक नाबालिग सुबह अपने घर से सेवलाकलां जाने के लिए निकली थी। तेलपुर में चौक पर एक समुदाय विशेष का युवक गुलफाम निवासी चंदोतक मेंहूवाला नूर बस्ती ने किशोरी को रोका और उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोपी किशोरी को हरभजवाला स्थित चाय बागान ले गया। वहां उसने एक खंडहर में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगा। इस पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।
वसंत विहार थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।