उत्तराखंड

काशी में होली पर हुड़दंग के बाद अस्पताल पहुंच रहे लोग, सिर में लगी चोट; हाथ और पैर में हो गया फ्रैक्चर

वाराणसी में होली पर हुड़दंग के दौरान किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ। ऐसे में शहर के बीएचयू समेत अन्य अस्पतालों की इमरजेंसी में 50 से ज्यादा लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे।  

होली पर हुड़दंग में किसी को सिर में चोट लगी तो किसी का गाड़ी से गिरने पर पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। कुछ लोगों के आखों में भी चोट लगी है तो कुछ शरीर में दाने और खुजली निकलने से परेशान हैं। बीएचयू समेत सरकारी अस्पतालों में ऐसे 50 से ज्यादा लोग इलाज कराने पहुंचे। इसमें कुछ को तो प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया तो कुछ लोगों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।

सोमवार को जिले में होली पर खूब हुड़दंग देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते किशोर, युवा नजर आए। इसके अलावा पानी में भी लोग खूब भींगे। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों में पानी में भीगने से सर्दी, खांसी की समस्या अधिक रही।

बीएचयू ट्रामा सेंटर, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में चोट लगने के बाद पहुंचने वाले घायलों में 35 साल से कम उम्र के युवा और किशोर शामिल हैं। इसमें गाड़ी से गिरने पर चोट लगने के कारण हाथ और पैर में फ्रेक्चर होने के साथ ही चेहरे पर चोटें आई हैं।

उधर, बीएचयू ट्रामा सेंटर में वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों से घायल लोग पहुंचे, जिनका इलाज किया गया। मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी और जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भी चोट लगने से घायल होकर लोग पहुंचे।

गुब्बारे से लगी चोट, शरीर में खुजली से परेशानी
होली पर गुबारे में पानी और रंग भरकर मारने से आखों में चोट लग गई। इसमें कुछ लोगो के आखों की झिल्ली तक चोट लगी है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग टंडन के अनुसार होली के दिन दोपहर बाद से अब तक 10 से ज्यादा बच्चे आंखों में चोट लगने की वजह से परेशान होकर इलाज के लिए आए। इन लोगों का प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया। साथ ही सावधानी बरतने को भी कहा गया है। मंडलीय अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकुंद जी श्रीवास्तव का कहना है की रंगो के एलर्जी से शरीर में दाने निकलने से खुजली की समस्या वाले मरीज आए। जिनका उपचार किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button