
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने अपने पहले वीकेंड में औसत प्रदर्शन किया। जहां पहले दिन इसने 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं शनिवार को ये आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 12.50 पर पहुंचा जो कुल मिलाकर 23.2 करोड़ हो गया। अक्षय कुमार की फिल्म को कमल हासन की विक्रम और अदिवी शेष की मेजर से कड़ी टक्कर मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर मचे इस घमासान में कलम हासन, खिलाड़ी कुमार के कहीं आगे निकल चुके हैं। हासन की ‘विक्रम’ 3 दिनों में 150 करोड़ पार हो गई है।
सम्राट पृथ्वीराज ने शुक्रवार और शनिवार को कुल 23 करोड़ से ज्यादा कमाए, तो संडे को इसकी कमाई में थोड़ा उछाल लिया और ये पहुंच गया 16 करोड़ के पार। इस तरह फिल्म की कुल कमाई हो गई 39.2 करोड़, ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें फेरबदल संभव है। 5 जून को इस फिल्म के पास हिन्दी बेल्ट में 33% ऑक्यूपेंसी थी। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म की कहानी पर वो पिछले 18 सालों से रिसर्च कर रहे थे। 200 करोड़ के मेगा बजट में बनी राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और समय पर आधारित ये फिल्म शुरुआत से ही धीमी रही। ये फिल्म कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ से पीछे रह गई जिसने पहले वीकेंड पर 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।