उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने कहा कि जो हल्के पत्ते होते हैं इनका टूट जाना अच्छा होता है

कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने कहा कि जो हल्के पत्ते होते हैं इनका टूट जाना अच्छा होता है क्योंकि यह किसी लिए लाभकारी नहीं होते हैं, ऐसे में अवसरवादी लालची, पाला बदल, और दलबदलू लोग हैं इनका चला जाना ही हर पार्टी के लिए अच्छा होता है, क्योंकि जो बाद में बचता हुआ शुद्ध होता है और शुद्धता के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, एक सच्चाई जो जनता को हमारे प्रत्याशियों की आंखों में नजर आ रही है, और हमारे प्रत्याशियों ने जनता के बीच 5 साल काम किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी जनता में वह 5 साल बाद ही नजर आ रहे हैं, और बाहरी और पहाड़ी के मुद्दे में पौड़ी गढ़वाल में चुनाव लड़ा जा रहा है,और एक फेल मुख्यमंत्री को उतारा जा रहा है जिसको आपने 4 साल में ही पदमुक्त कर दिया और आप हरिद्वार की जनता से चाह रहे हैं कि वह उनको जिताए, और उस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जितनी भी कुनीतियां लागू की गई, चाहे लच्छी वाला टोलटैक्स,देवस्थानम बोर्ड का गठन, जिला विकास प्राधिकरण, झारखंड से आया हुआ पैसा वह तमाम कुनीतियां जिनके लिए त्रिवेंद्र रावत को याद किया जाता है, और अजय टम्टा कपड़ा मंत्री, अजय भट्ट रक्षा मंत्रालय में और अनिल बलूनी ने राज्यसभा सांसद रहते हुए उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया और रानी जी के खिलाफ पूरी तरह विरोधी लहर है अब ऐसे में कांग्रेस का चुनाव अब उठ चुका है अब किसी में इतना दम नहीं की इसको रोक पाए।

रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button