
कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी कहा की आरटीआई से आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो चुका है इस बात की पुष्टि हो गई है, कि उन्होंने मंत्री पद का दुरुपयोग किया है मतलब अगर एक फौज का सिपाही रिटायर होकर आया हो तो उसके पास कितनी संपदा हो सकती है लेकिन आज जगह-जगह फ्लैट जमीन, प्लाट और चल अचल संपतियां हैं, ऐसे में उनके ऊपर कोई गाज नहीं गिरी, उनकी जांच तक धामी सरकार ने नहीं कर पाई जबकि हमने उनकी इस्तीफे की मांग की थी गणेश जोशी की, यहां पर तो यह दिखाता है जब पूरी पावर बीजेपी को दे दी गई है तो भ्रष्टाचार अपने चरम पर है इनके मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती केवल विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न होता है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : चन्दन कुमार