
मीडियम मैनेजमेंट को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता नवीन जोशी जी ने कहा कि मीडिया कोर्डिनेशन की टीम बनाई गई है वह एक सामान्य प्रक्रिया है सभी चुनाव में कोर्डिनेशन टीम बनती है, उसमें प्रचार प्रसार की क्या व्यवस्थाएं होंगी किस प्रकार से प्रचार प्रसार होना है होर्डिंग बैनर यह सारा मैनेजमेंट उसमें देखने को मिलता है, निश्चित तौर पर इसका फायदा चुनाव में मिलेगा और जो प्रबंधन होगा उसमें सारे सीनियर होंगे उनके उनको बहुत अनुभव है चुनाव लड़ने का, निश्चित तौर पर जो कोर्डिनेशन कमिटी बनाई है इसके दूरगामी परिणाम और फायदे पार्टी को जरुर मिलेंगे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार