
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट जी का कहना है कि आज जिस तरह दिल्ली की रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की मेघा रैली रियली हर और जिस तरह से विपक्ष को ED और CBI के माध्यम से डराने धमकाने का काम चल रहा है ED के माध्यम से हो या इनकम टैक्स के माध्यम से हो आप विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं जो एजेंसी कभी देश की हुआ करती थी वह अब भाजपा और RSS की एजेंसी आप बंद कर रह गई है निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन इसके विरोध में सड़कों पर है आज दिल्ली की सड़कों पर उमडा जन सैलाब सरकार को चेतना और बताने के लिए बहुत है कि देश का मूड क्या है देश में जो मनमानी भाजपा और उनकी सरकार की चल रही है देश की जनता अब उसे बर्दाश्त नहीं करेगी बदलाव की हवा पूरे देश में बह रही है भाजपा के दिन अब लगने वाले हैं
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार