अगर प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के प्रति संवेदनशील हैं तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन दिखावे के लिए नहीं यह काम होना चाहिए, कितने भ्रष्टाचारी थे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को ही देख लीजिए इसी मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों के खिलाफ माननीय हाईकोर्ट ने कहा कि जांच होनी चाहिए प्रथम दृष्टया हाईकोर्ट ने उनको अपराधी माना है क्या उनके खिलाफ कार्यवाही हुई, राज्य में ही देख लीजिए कितना बड़ा भ्रष्टाचार है उसमें कोई कार्रवाई नहीं, हाथी के दांत दिखावे के अलग और खाने के अलग होते हैं वह प्रधानमंत्री जी का इल्म हो गया है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार