
उत्तराखंड कांग्रेस सरकार पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी जी ने अपनी गड़वाली बोली में अपने संकल्प पत्र की घोषणाएं बताई, कहा अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो जितनी घोषणाएं हमारे संकल्प पत्र में की गई है हम उसे पूरा करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है उसी प्रकार से कांग्रेस पार्टी पांच गारंटी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है, युवाओं को रोजगार की गारंटी पेपर में नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा, नारी न्याय के साथ गरीब महिलाओं को ₹एक लाख सालाना मुहैया कराएंगे, महिलाओं को नौकरी में 50 प्रतिशत कोटा रखा जाएगा नारियों के प्रति अत्याचार चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो अन्य कोई भी मामला हो इस पर बाकायदा शक्ति से कानून बनाकर जो दोबारा ऐसी हिम्मत नहीं कर सके, किसान न्याय इस पर एमएसपी और फसल बीमा या अन्य बीमा हो और श्रमिक न्याय उसके लिए कॉन्ट्रेक्ट बेस को खत्म किया जाएगा, इसके तहत ₹400 न्यूनतम मजदूरी एक्ट बनाया जाएगा, एससी एसटी जो अपवंचित वर्ग है उसको लाभ प्रदान किया जाएगा, और अग्नि वीर योजना को समाप्त करके पहले की तरह फौज की भर्ती की जाएगी साथ ही कहा कि मेरी उत्तराखंड की जनता से हाथ जोड़कर अपील है कि हमारे प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करें।