
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार प्रसार लगातार जारी है जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आइडीपीएल मैदान में जनसभा करने वाले है। तो वहीं 13 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उत्तराखंड दौरे पर रहेगी इस दौरान प्रियंका गांधी हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा में 2 जनसभा करेंगी। जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू करदी है । भाजपा प्रदेश महामंत्री अदित्य कोठारी ने कहा कि देश की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है कांग्रेस ने देश के अंदर छह दशकों से ज्यादा शासन किया उनकी रीति नीति से जनता भली भांति परिचित है चाहे कांग्रेस से राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी सहित कोई भी बड़ा नेता आए जनता उनके छलावे को समझ चुकी है उनके आने से केवल सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार