
लियाकत अली समाज सेवक ने कहां हम सब एक दूसरे के चाहे दिवाली हो ईद हो सभी मिलजुलकर मानाते हैं इससे पता चलता है के कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर में कितने प्यार मोहब्बत से हिंदू मुस्लिम मिलजुल कर रहते हैं लियाकत अली समाज सेवक ने कहा है की 19 तारीख को वोटिंग होनी है आप अपना काम छोड़कर वोट करें दिल खोलकर और अपना वोट सही इस्तेमाल करें वोट उसे दें जो आपके काम आ सके और आपकी बात सांसद में जाकर बोल सके और कम से कम 95% वोटिंग होनी चाहिए आप अपने सारे काम छोड़कर आपका अधिकार आप का वोट देकर ही आप अपने काम पर जाएं और अपना वोट सही इस्तेमाल करें किसी के बहकावे में ना आए जो व्यक्ति धर्म और जाति को देखकर वोट करता है वह वोट कभी विकास नहीं कर पाता मेरे लियाकत अली समाज सेवक भाइयों और मेरी बहनों इसलिए जाति धर्म छोड़कर वोट दे दिल खोलकर अपना वोट सही इस्तेमाल करें और 5 मिनट की भूल 5 साल का पछतावा भी हो सकता है इसलिए अपना वोट सही इस्तेमाल करें किसी के बहकावे में ना आए मन में विकास कार्य मानकर अब ना वोट करें आपको यह तय करना है कि आपका विकास कौन सी पार्टी कर सकती है इसलिए आप उसे वोट दें जो आपका विकास कर सकती है हम सब एक हैं ना हिंदू बुरा है न मुसलमान बुरा है जो चले अपने मजहब के खिलाफ वह इंसान बुरा है एक बार फिर लियाकत अली समाज सेवक की ओर से गांव वासियो कस्बा वासियों को और भारतवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं ईद का त्यौहार प्यार मोहब्बत का त्यौहार है इसे मिठाई खिलाकर गले मिलकर पिछले गिले शिक्वे शिकायत छोड़कर गले मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हमें ईद माननी चाहिए और हम सब एक हैं 19 तारीख को वोट देने जाएं सारा काम छोड़कर यह आपका अधिकार है यह अधिकार आपको अपना नेता चुनने का 5 साल के बाद मिलता है इसलिए अपनी वोटिंग सही इस्तेमाल करें किसी के बहकावे में ना आए सारे काम छोड़कर वोटिंग करें,,,,।।।।