हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस दौरान सांसद, विधायक सहित प्रवक्ता भी रहे मौजूद
प्रधानमंत्री ने कहा इस बार मतदाता करेंगे विकसित भारत के लिए मतदान मोदी जी ने 10 वर्षों में देश को हर मोर्चे पर आगे बढ़ने का काम किया है देश की आर्थिकी की आज 5वें पायदान पर पहुंची है 2047 तक आर्थिक दृष्टि से, विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा 370 बीजेपी 400 एनडीए गठबंधन जीत कर आए यह प्रयास है हर घर जल, हर घर नल और बिजली योजना का आगे बढ़ाने का यह चुनाव है यह चुनाव सार्वजनिक, निजी, मुद्रा लोन, स्टार्टअप, लखपति दीदी बनाने आदि योजना का चुनाव है आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने का यह चुनाव है मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आज भारत दूसरा पायदान पर है वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 75 करने, हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनाने और चारो धामी को हाईवे से जोड़ने का यह चुनाव है
CAA में अपने भारतीय लोगों को स्वीकार करने का यह चुनाव है
10 वर्षो में एमएसपी दोगुना करने के साथ साथ इसको आगे बढ़ाने का यह चुनाव है आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या थी, जिसको मोदी जी ने कश्मीर में जाकर जनसभा को संबोधित करते है, आज आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है 370 हटाने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया नॉर्थ ईस्ट में आज सामान्य स्तिथि है 21 साल से छत्तीसगढ़ में जो राम मंदिर बंद पड़ा था वह भी अब खुल गया हैभ्रष्टाचार मुक्त का संकल्प प्रधानमंत्री का जो था उसके लिए यह चुनाव है 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में लाखो की संख्या में जनता का सैलाब मोदी जी को सुनने के लिए उमड़ेगा- त्रिवेंद्र
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार