उत्तराखंड

देहरादून :- विजय संकल्प रैली में गरजे सीएम योगी

रुड़की के नेहरू स्टेडियम में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचकर बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि की पावन धारा को नमन करते हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर को सिर्फ मोदी सरकार ने सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या को सजाया है वैसे ही हरिद्वार को भी सजाएंगे। यूपी से माफिया राज समाप्त किया गया है। माफिया या तो जेल में है वरना उन्हें ऊपर भेज दिया गया। पहले सरकार में उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगता था लेकिन अब नहीं लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम पूरे विश्व के अंदर है। अगर कहीं बम फटता है तो पाकिस्तान अब सबसे पहले सफाई देता है कि हमने नहीं किया। अब भारत की सीमाएं सुरक्षित है। 10 करोड लोगों को उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिए गए।जिनका गरीब लोग लाभ ले रहे हैं। भाजपा सरकार ने सभी लोगों का विकास किया है । देश में पहले भ्रष्टाचार परिवारवाद, आतंकवाद की समस्या थी लेकिन भाजपा सरकार ने अब सब समाप्त कर दिया है।
मंच से योगी रूप में आए बच्चे को दी आवाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी बच्चा उनकी वेशभूषा में गुलदस्ता लिए हुए खड़ा था। योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को मंच से आवाज देकर उसे ऊपर बुला लिया। बच्चे ने उन्हें बुके भेट किया। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लखनऊ आने का भी न्यौता दिया जब बच्चे शौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से बहुत प्रेरित हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। वहीं बच्चे के पिता ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके बच्चे को मंच पर बुलाकर आज आशीर्वाद स्वरुप बड़ा सम्मान दिया है।

रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन चंदन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button