
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह जी ने पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया था कि विकास की बात तो बाद में करेंगे विकास उनके लिए जरूरी नहीं है मोदी जी के नाम पर वोट कीजिए, साथ ही इस बात पर कहा कि मोदी जी के नाम पर केंद्र में दो बार सरकार बनी है लेकिन आपने जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है, माला राज्य लक्ष्मी शाह जी को जनता ने दो-दो बार सासंद चुना है और आप जनता के सुख-दुख में शामिल नहीं है बेरोजगार युवाओं के दर्द को नहीं समझ रही है, अंकिता भंडारी हत्याकांड में महिला होने के नाते एक शब्द नहीं बोला लोकसभा में कोई सवाल आपने उठाया नहीं, साथ ही कहा कि आप अवसरवादी लोगों को अपने पाले में शामिल कर लीजिए, लेकिन हमारी पार्टी के कर्मठ संघर्षशील कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, संघर्षशील कार्यकर्ता हमारी धरोहर है और अवसरवादी लोगों के जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार