
लोकसभा चुनाव से पहले और उसके बाद भी नेताओं का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे नेताओं पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि महेंद्र भट्ट वही है जो लोकसभा चुनाव से पहले जनता के सामने धाहाड़े मार मार कर रो रहे थे उनकी सरकार ने 7 साल में कोई काम नहीं कर अब कम मतदान होने के बावजूद खोखले वादे कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा की जिन नेताओं को पार्टी ने आगे बढ़ाया और सम्मान दिया अगर वो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो इसका जवाब वही दे सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कई नेता सीबीआई और ईडी के डर से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी वोट देने नहीं पहुंचे।