
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतदाता अपने आप घरों से निकलकर वोटिंग के लिए निकला। इस चुनाव में विपक्ष का कोई स्पर्धा नहीं था इसलिए ही कम मतदान हुआ है। हालांकि बीजेपी अध्यक्ष ने कम मतदान के लिए चिंता भी जाहिर की है और इसके लिए चुनाव आयोग को ठोस नीति बनाने और मतदान अनिवार्य करने का भी सुझाव दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार