देहरादून के विजय पार्क क्षेत्र में पेयजल को लेकर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल विजय पार्क क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को गंदा पानी प्राप्त हो रहा है जिस पर उत्तराखंड जल संस्थान ने भी अपनी कवायद शुरू कर दी है। इस बात को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान के महाप्रबंधक इंजीनियर डी.के सिंह ने कहा कि गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होने पर युद्ध स्तर पर कारवाई होती है और पानी की लाइन के जिस हिस्से में गंदे पानी का बहाव देखने को मिलता है तो उसे पूरी तरह बंद कर के वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पाइपलाइन में गंदे पानी का स्त्रोत नहीं मिलता है तो पूरी पाइप लाइन को बदला जाएगा।
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चंदन कुमार