गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी ने कहा कि अगर मैने गलत बयानबाजी की तो मुझ पर एफआईआर दर्ज किया जाए, नियम यह कहता है अगर कोई व्यक्ति चुनाव में गलत बोलता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाए, मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है, मेरा मकसद था कि जो शराब पकड़ी गई है वह 19 तारीख तक नहीं बांटी जाए और 19 तारीख तक सील थी, तो मेरा मकसद पूरा हो गया, मैंने जो आरोप लगाए कि बीजेपी ने सब इंतजाम किए थे तो सरकार तुम्हारी है इसकी जांच करें, मैंने शिकायत की तो आज तक वह व्यक्ति बयान देने नहीं आया कि किसका है क्या है और मेरे सुनने में आया है कि मेडिकल लगा दिया है कि बीमार है, यह चुनाव को झूठे तौर से हाई जैक करना चाहते हैं,2022 में झूठ बोलकर चुनाव को हाईजैक किया था और अभी भी करना चाहते हैं लेकिन यह अलग बात है जनता ने उनकी एक नहीं सुनी।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार