
श्री राम कथा यज्ञ समिति द्वारा आज प्रेस क्लब देहरादून में प्रेसवार्ता की गई जिसमें श्री राम कथा यज्ञ समिति के महामंत्री गोविंद मोहन जी के द्वारा कहा गया कि विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन 4 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा की अमृत वर्षा होगी, कथा से पूर्व 28 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे श्री श्याम सुंदर मंदिर पटेल नगर से महिलाओं के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी, कथा का आयोजन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में लक्ष्मण चौक पर दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्रथम आंदोलन की शुरुआत में परम पूज्य महाराज इसमें संयोजक थे प्रथम आंदोलन मुजफ्फर नगर से प्रारंभ हुआ, इस आंदोलन का प्रारंभ पूज्य महाराज जी के कर कमलों द्वारा हुआ, और आज उसी का परिणाम है कि आज भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार है सबके लिए गर्व की बात है और सभी लोग पूज्य महाराज जी की कथा में सादर आमंत्रित हैं।
;
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार