विधानसभा सत्र को गैरसैंण में न कराये जाने के पक्ष में सरकार को लेटर लिखने वाले विधायकों के नाम सामने आए हैं। आरटीआई के माध्यम से पता लगाया है कि कल 38 विधायकों ने पत्र पर संयुक्त हस्ताक्षर किए थे इसमें कांग्रेस के तीन और निर्दलीय भी शामिल है। आज मंडी समिति देहरादून के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए 26 फरवरी 2024 को देहरादून में हुए विधानसभा सत्र जो की गैरसैंण में प्रस्तावित था, उसको गैरसैंण में ना कराये जाने के पक्ष में लिखित लिखित पत्र को सार्वजनिक करते हुए 24 विधायकों के नाम का खुलासा किया है। रविंद्र आनंद का कहना है कि उन्होंने वहां सत्र नहीं कराये जाने वाले विधायकों और मंत्रियों के नामों के खुलासे के लिए विधानसभा कार्यालय में आरटीआई लगाई थी, जिसमें 24 विधायकों के नाम का पता चला है। लेकिन सूत्रों के अनुसार कुल 38 विधायक को मंत्रियों और माननीयों के नाम इस पत्र में शामिल हैं, उन्होंने आरोप लगाए की सरकार के इशारे पर 14 विधायकों के नाम अभी भी छुपाए जा रहे हैं, जो गैरसैंण में सत्र न कराये जाने के पक्षधर थे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार