
आज गोविंदगढ़ कांवली रोड स्थित कालोनी में भीषण आग लगने की घटना को लेकर डिप्टी डायरेक्टर फायर इमरजेंसी सर्विस उत्तराखंड, एस के राणा जी ने कहा कि 10:39 पर आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को प्राप्त हुई इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद उनके द्वारा मौके पर गाड़ी रवाना की गई आग इतनी विकराल थी जिसको काबू करने के लिए तीन अन्य गाड़ी भेजी गई, आग लगने का करण जो अभी तक सामने आया है एलपीजी गैस लीक होना बताया गया है, सभी लोग सुरक्षित हैं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, 5 सिलेंडर फटने की बात आई है लेकिन मौके पर हमें दो सिलेंडर का मलबा प्राप्त हुआ है अभी मौके पर एक सर्च और रेस्क्यू टीम रुकी हुई है लगभग 1:40 पर आग पर काबू पा लिया गया था।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार