
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अशोक सेमवाल जी ने ईवीएम मशीन को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ईवीएम मशीन पर आ चुका है, लेकिन पार्टी के लेवल से मैं यही कह सकता हूं आज के समय पर देखा जाए और जनता भी जानती है कि ईवीएम इनके लिए वरदान साबित हो रही है हम विभिन्न चैनलों के माध्यम से देख रहे हैं लेकिन यह अपने आप में प्रश्न चिन्ह है जनता इनको चाहती नहीं है लेकिन बावजूद भी यह जीत जाते हैं, लेकिन ईवीएम पर कोर्ट का आदेश है तो उसका सम्मान करना पड़ेगा, लेकिन जब कोर्ट और सरकार की बात है तो सरदार भगत सिंह जी अपने समय पर सही थे परंतु सरकार और जेल दोनों उनको दोषी मान रहे थे तो आज के समय पर वही उदाहरण पेश हो रहा है पूरी भारत की 90 प्रतिशत जनता ईवीएम को बैन करना चाहती है लेकिन इनको ईवीएम से लाभ हो रहा है नहीं तो इसे यह हटा देते, संविधान में तो अभी भी वैलेट पेपर है, साथ ही कहा कि उत्तराखंड में 19 तारीख को चुनाव हुए और 4 जून को परिणाम आएगा तो इससे कम समय वैलेट पेपर पर लगता था ऐसा लगता है की दाल में कुछ काला है जिस तरह से 400 का आंकड़ा बोल रहे हैं, वैसे तो जनता नकार रही है क्योंकि जनता के हित में कुछ काम हुआ ही नहीं है 400 का सिलेंडर ₹1100 का हो गया और आज चुनाव देखा तो ₹100 कम कर दिए यह इनकी चाल है पहले 100 प्रतिशत बढ़ा दो और उसके बाद उसमें से दो प्रतिशत कम कर दो ताकि जनता को दिखा सकें ।