
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के एडिट वीडियो मामले में कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि भाजपा का आईटी सेल एडिट वीडियो बनाने में माहिर है जिस तरह से झूठ और जुमले को परोसती रही है और उनके झूठ को परोस परोस कर भाजपा के आईटी सेल ने देश का माहौल खराब करने का काम किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार केंद्र में 10 साल से है और राज्य में प्रचंड बहुमत की सरकार 7 साल से है और आपके शासन प्रशासन पर नियंत्रण होने की बावजूद भी इस तरह की बातें भाजपा के नेता कर रहे हैं तो अजीब बात है, और कांग्रेस पार्टी फेक वीडियो के पक्ष में नहीं है हम तो कहते हैं कि सच की राजनीति होनी चाहिए जनता के सामने सच परोसा जाना चाहिए लेकिन भाजपा अब अपने खेल पर उलझ गई है अगर किसी ने वास्तव में गलत कृत्य किया है तो हम उसके छोड़े जाने के बिल्कुल भी पक्षधर नहीं है, भाजपा तो अपने झूठ और जुमलों के कारण अब विदा होने की कगार पर है उनको कार्य प्रणाली सुधारनी चाहिए अपने काम और उपलब्धियां के बल पर देश की जनता से वोट मांगने चाहिए ना कि मुद्दों से जनता का ध्यान भटका कर जो खुद झूठ और जुमले के माहिर हैं।