
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एस एन सचान जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के पति के बयान को लेकर कहा कि वह देश के बहुत बड़े विद्वान और अर्थशास्त्री हैं और पूरे विश्व की राजनीति का मंथन करते हैं, मैं उनके इस बयान से सहमत हूं और इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य सहमत हैं, साथ ही कहा अगर इस समय 2024 में जो नारा दिया है इस बार 400 पार, अगर धोखे से, आज 180 या 200 से ज्यादा सीट नहीं आ रही है अगर आ गए तो संविधान में बदलाव होगा तब एक राष्ट्र एक नेता और एक पार्टी की व्यवस्था आएगी, इस समय चीन और रूस में यही हो रहा है मोदी जी वह व्यवस्था यहां लागू करेंगे और 2024 का हमारा आखरी मतदान होगा अगर मोदी जी सत्ता में आ गए किसी तरीके से।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चंदन कुमार